Home Breaking ZTE ने लॉन्च किए Nubia Z11 और Nubia N1 स्मार्टफोन्स

ZTE ने लॉन्च किए Nubia Z11 और Nubia N1 स्मार्टफोन्स

0
ZTE ने लॉन्च किए Nubia Z11 और Nubia N1 स्मार्टफोन्स
zte nubia z11 and nubia n1 launched in india
zte nubia z11 and nubia n1 launched in india
zte nubia z11 and nubia n1 launched in india

नई दिल्ली। मोबाइल फोन्स बनाने वाली कंपनी ZTE ने भारत में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन्हें अपनी नूबिया सीरीज के तहत Nubia Z11 और Nubia N1 मॉडल नेम से पेश किया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की सबसे खास बात ये है इनमें पावरफुल रैम और ज्यादा इंटरनल मेमोरी दी गई है।

दोनों स्मार्टफोन्स ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित नूबिया UI 4.0 पर रन करते हैं और इनमें हाइब्रिड सिम स्लॉट लगा है। जानें, अन्य फीचर्स और कीमत:-

Nubia Z11
भारत में Nubia Z11 का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वैरियंट लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर लगा है। बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में 5.5 इंच का फुल HD 2.5 D डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजॉलूशन 1080 x 1920 पिक्सल्स है। इसका बैक कैमरा 16 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है।

Nubia Z11

इस फोन में 200 GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। इसमें 3000 mAh बैटरी लगी है, जो क्विक चार्ज 3.0 टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 4G LTE, VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी सपॉर्ट करता है।

Nubia N1
इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का HD डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजॉलूशन 1080x 1920 पिक्सल है। इसमें 64 बिट मीडियाटेक हीलियो P10 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है, जिसमें चार कॉर्टेक्स A53 कोर 1.8GHz पर और चार कॉर्टेक्स-A53 कोर 1GHz पर क्लॉक किए गए हैं। रैम 3 जीबी है और इंटरनल मेमरी 64 जीबी। 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड इसमें लगाया जा सकता है।
Nubia N1

इसके दोनों कैमरे (फ्रंट और बैक) 13 मेगापिक्सल हैं। यह 4G LTE, VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी सपॉर्ट करता है। इसमें 5000 mAh बैटरी लगी है। बैकसाइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

कीमत
Nubia Z11 को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, जबकि N1 की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। इनकी बिक्री ऐमजॉन इंडिया पर होगी। पहली सेल के लिए शुक्रवार से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे।