Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भारत के 8 शहरों का दौरा करेंगी मारिया ब्राउनिंग - Sabguru News
Home Entertainment भारत के 8 शहरों का दौरा करेंगी मारिया ब्राउनिंग

भारत के 8 शहरों का दौरा करेंगी मारिया ब्राउनिंग

0
भारत के 8 शहरों का दौरा करेंगी मारिया ब्राउनिंग
Zumba presenter Maria Browning
Zumba presenter Maria Browning
Zumba presenter Maria Browning

मुंबई। जुम्बा (डांस) की वैश्विक ब्रांड एंबेसडर सुचेता पाल और जुम्बा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश करने वाली मियामी बाला मारिया ब्राउनिंग बुधवार से भारत में आठ शहरों के अपने दौरे की शुरुआत करेंगी।

मुंबई के बाद दोनों कोच्चि, बेंगलुरू, गोवा, अहमदाबाद, गुरुग्राम, कोलकाता और पुणे जाएंगी, जहां वे ओरलैंडो (अमरीका) में होने वाले वार्षिक जुम्बा कन्वेंशन से पहले फिटनेस प्रेमियों को जुम्बा डांस करना सिखाएंगी। दोनों के साथ जुम्बा की शिक्षा विशेषज्ञ श्वेतांबरी शेट्टी भी होंगी।

हॉलीवुड की हॉट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
हॉट वीडियो न्यूज देखने के लिए यहां क्लीक करें

ज्योतिका के साथ इस टूर का आयोजन कर रहीं नम्रता ने एक बयान में कहा कि सुचेता और उनकी टीम द्वारा प्रशिक्षित 4,000 मजबूत जुम्बा प्रशिक्षक समुदाय की वजह से भारत में पिछले पांच सालों में जुम्बा का अभूतपूर्व विकास हुआ है और मैं सुचेता और उनकी गुरु मारिया के साथ इस विकास का जश्न मनाने के लिए उत्साहित हूं। ज्योतिका ने कहा कि जो लोग जुम्बा कार्यक्रम में शामिल होंगे, उनके लिए यह पार्टी होगा।