नाॅन प्रैक्टिसिंग एलाउंस की मांग : पशु चिकित्सकों ने नसीम अख्तर को ज्ञापन सौंपा

अजमेर। नाॅन प्रैक्टिसिंग एलाउंस दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलनरत पशु चिकित्सकों ने बुधवार को राजस्थान कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ ज्ञापन सौंपा।

पशु चिकित्सक संघ अजमेर के डॉ आलोक खरे ने बताया कि नसीम अख्तर ने पशु चिकित्सकों की मांग के बारे में पूरी जानकारी ली। पशु चिकित्सकों से वार्ता उपरांत उन्होंने आश्वासन दिया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात करेंगी और कोशिश करेंगी कि पशु चिकित्सकों को नाॅन प्रैक्टिसिंग एलाउंस शीघ्र ही दिलाया जाए।

पशु चिकित्सकों में डॉ सुनील घिया, डॉ मनोज माथुर, डॉ पंकज मोर, डॉ सौरभ अमरवाल, डॉ अजय मिश्रा, डॉ गुंजन वालिया, डॉ कविता चौहान, डॉ कुलदीप अग्रवाल, डॉ चक्रवर्ती बीका, डॉ पृथ्वी सिंह आदि मौजूद थे।

पशु चिकित्सकों का अनिश्चित कालीन सामुहिक अवकाश का 10वां दिन है। पशुपालन विभाग अजमेर परिसर में एकत्र हुए और पशु चिकित्सकों ने धरना प्रदर्शन किया। यह प्रण लिया गया कि जब तक सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तब तक इसी प्रकार सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

राज्य के सभी पशु-चिकित्सकों के हड़ताल पर होने से पशुचिकित्सा व्यवस्था चरमरा रही है। गोशालाओं में अनुदान के लिए भौतिक सत्यापन नहीं हो पा रहा है। मृत पशुओं के पोस्ट मॉर्टम नही हो पा रहे है जिससे पशुपालकों को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कामधेनु बीमा योजना का कार्य भी ठप हो गया है।