बांद्रा टर्मिनस-जयपुर के बीच चलेगी नॉनस्टॉप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

वडोदरा। पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस एवं जयपुर के बीच नॉनस्टॉप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाएगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा मंगलवार को यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए बांद्रा टर्मिनस एवं जयपुर स्टेशनों के बीच विशेष किराये पर नॉनस्टॉप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है।

ट्रेन संख्या 09706/09705 बांद्रा टर्मिनस–जयपुर नॉनस्टॉप सुपरफास्ट स्पेशल (16 फेरे): ट्रेन संख्या 09706 बांद्रा टर्मिनस–जयपुर स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 1440 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 0845 बजे जयपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन पांच जनवरी से 23 फरवरी तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09705 जयपुर–बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक रविवार को 1840 बजे जयपुर से प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 1120 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन चार जनवरी से 22 फरवरी तक चलेगी।

इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी–2 टियर, एसी–3 टियर, एसी–3 टियर (इकोनॉमी) एवं स्लीपर क्लास कोच होंगे। ट्रेन संख्या 09706 की बुकिंग 31 दिसम्बर से सभी पीआरएस काउंटरों एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।