मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के पहाड़गढ़ विकासखंड के ग्राम निमास स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक का महिला रसोइया के साथ आपत्तिजनक परिस्थिति में बना वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है।
कलक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए संबंधित शिक्षक अशोक पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं।
जानकारी के अनुसार विद्यालय परिसर में ही शिक्षक द्वारा यह कृत्य किया जा रहा था, तभी स्कूल के ही एक कर्मचारी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है।
कलेक्टर जांगिड़ ने कहा कि शिक्षक द्वारा किया गया कृत्य अत्यंत गलत है और ऐसे मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उक्त विद्यालय के पास ही छात्राओं का एक हॉस्टल भी स्थित है, जिसके चलते ग्रामीणों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।



