बालासोर रेल दुर्घटना में 38 लोगों की मौत, 300 से अधिक घायल

भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर जिले में बहनगा स्टेशन के निकट शुक्रवार की शाम दो एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई तथा 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि अब तक दुर्घटना में 38 लोग हताहत हुए हैं और 300 से अधिक घायल यात्रियों की सूचना मिली है। दुर्घटना शाम करीब सात बजे हुई। दुर्घटना से 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटनास्थल पर विभिन्न बलों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा हैं।

रेलवे प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि शालीमार चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के कुछ डिब्बे बालासोर के निकट पटरी से उतर कर बगल के रेलवे ट्रैक पर गिर गए। इसके कुछ ही देर बाद दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन इन कोच से टकरा गई और उसके कुछ डिब्बे पलट गए। दूसरी ट्रेन के तीन-चार डिब्बे पटरी से उतर गए।

ओडिशा सरकार के अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं और अनेक लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी सहित कई लोगों दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपए की सहायता की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार की शाम हुए रेल हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा की है।

वैष्णव ने एक ट्वीट में कहा कि वह जल्द ही दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हाेंगे।  पटनायक कल सुबह मौके पर जायेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता घायलाें का समुचित उपचार कर उनकी जान बचाना है।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और अन्य राहत एवं बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गए हैं। कुछ राहत एवं बचाव दल दुर्घटना स्थल पर पहुंच गये हैं और घायलों को विभिन्न अस्पतालाें में ले जाया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे पर दुख व्यक्त किया हैं।

खड़गे ने पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं से दुर्घटना स्थल पर हरसंभव सहायता उपलब्ध कराये जाने का आग्रह किया है। खड़गे ने ट्वीट किया कि ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस से जुड़ी भयानक ट्रेन दुर्घटना से गहरा दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के साथ है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि हम अधिकारियों से बचाव अभियान में तेजी लाने और घायलों को शीध्र राहत प्रदान करने का आग्रह करते हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से हर संभव मदद करने का अनुरोध करते हैं।

गांधी ने ट्वीट किया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह करता हूं कि वे बचाव कार्य में हर जरुरतमद की हरसंभव सहायता करें।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बालासोर जिले में शुक्रवार शाम हुई रेल दुर्घटना के पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। पटनायक ने आज बालासोर के निकट आपदा ट्रेन दुर्घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि घायल यात्रियों की जान बचाना अब सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री बालासोर जिले में ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद राहत अभियान का जायजा लेने के लिए विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) नियंत्रण कक्ष पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैंने स्थिति की समीक्षा की है। मैं कल सुबह घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लूंगा।

राज्य सरकार की ओर से बताया गया है कि दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 22 सदस्यों की एक टीम और कटक जंक्शन से 32 सदस्यों की एक अन्य टीम दुर्घटनास्थल पर भेजी गई है। एनडीआरएफ की तीन टीमें, ओडिशा डीआरएएफ की चार यूनिट और 60 एम्बुलेंस भेजी गई। राज्य के बालासोर जिले में बहांगा स्टेशन के पास आज शाम दो एक्सप्रेस ट्रेनों के आपस में टकराने और पटरी से उतरने से कई यात्रियों की मौत हो गई और 300 से अधिक घायल हो गए।

मुख्यमंत्री कार्यालय से यह भी बताया गया है कि दुर्घटना में कम से कम 30 लोगों की मौत हुई है। जबकि बालासोर मेडिकल कॉलेज में 47 घायलों को भर्ती कराया गया है। 132 घायलों को सोरो, गोपालपुर एवं खांतापाड़ा के स्वास्थ्य केन्द्रों में शिफ्ट किया गया है।

बीजू जनता दल (बीजद) सरकार में मंत्री प्रमिला मलिक, राज्य सरकार में विशेष राहत आयुक्त, पुलिस महानिदेशक (अग्निशमन सेवा) एवं अन्य अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक कल दुर्घटनास्थल का दौरा करेेंगे।

दुर्घटना के पीड़ितों के परिजनों को दो-दो लाख रूपए की अनुग्रह राशि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार की शाम हुए रेल हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा की है।

मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना में प्रत्येक मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। इससे पहले रेल मंत्री ने भी ट्रेन दुर्घटना में जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए सहायता राशि देने और इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को दो-दो लाख रुपए तथा मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।