नई दिल्ली। राजधानी में लाल क़िले के पास आयोजित जैन समाज के समारोह के दौरान हुयी एक करोड़ रुपये मूल्य के कलश की चोरी के मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के हापुड़ निवासी भूषण वर्मा के रूप में हुयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जैन समाज का यह समारोह 31 अगस्त से आठ सितम्बर तक आयोजित किया गया था। इस समारोह में दो सितम्बर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शामिल हुए थे।
उसी दिन भारी भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी ने वहां से कीमती कलश चोरी कर लिया था। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त सुरेन्द्र कुमार ने सोमवार को बताया कि चोरी हुआ कलश क़रीब एक करोड़ रुपये का है।
उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध शाखा ने विशेष टीम बनाकर जांच शुरू की और गाज़ियाबाद तथा हापुड़ में लगातार तलाश अभियान चलाये। इसी दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि भूषण वर्मा से पूछताछ जारी है और जल्द ही चोरी हुए कलश की बरामदगी की जाएगी।