अलवर में दो मोटर साइकिलों की भिड़ंत में युवक की मौत

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में केसरोली गांव के समीप सोमवार को दो मोटर साइकिलों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह शाहरुख मोटर साइकल से एक औद्योगिक इकाई में जेसीबी चलाने के काम पर जा रहा था। इसी दौरान केसरोली के पास एक दूसरी मोटर साइकल ने उसे टक्कर मार दी। इससे शाहरुख गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत अलवर के सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके घटना की जांच शुरू कर दी है।