ऑपरेशन सिंदूर : बारां में तिरंगा रैली में दिखा देश भक्ति का जज्बा

बारां। राजस्थान में बारां में भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को भारतीय सेना के अभियान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के परिप्रेक्ष्य में निकाली गई पराक्रम और शौर्य को समर्पित
तिरंगा रैली में देशभक्ति का जज्बा दिखा।

रैली शाम पांच बजे बाद श्रीराम स्टेडियम से प्रारंभ हुई। रैली में युवा, बुजुर्ग जोश से भरे थे जिससे रैली में हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे गूंज रहे थे। तिरंगा रैली शहर के प्रताप चौक से होती हुई धर्मादा चौराह से सदर, सर्राफा बाजार, चौमुखा बाजार, श्रीजी चौक होती हुई इंदिरा मार्केट से प्रताप चौक पहुंची। जहां वक्ताओ ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में दिखाए गए पराक्रम और शौर्य की सराहना की।

तिरंगा रैली में शहर समेत जिले के अंता, छबडा, अटरू, छीपाबड़ौद, किशनगंज, शाहाबाद, केलवाड़ा, मांगरोल आदि क्षेत्रों से भी भाजपा कार्यकर्ता एवं अन्य संगठनों के प्रतिनिधि पहुंचे थे।

उधर, तिरंगा रैली के आयोजन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने शहर में शांति व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे। जगह-जगह पुलिस दल तैनात किए गए थे। पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी सहित अन्य पुलिस अधिकारी प्रताप चौक स्थित पुलिस चौकी पर पड़ाव डाले थे।