अजमेर। देश भर में चलने वाली 102 राजधानी व शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों में चरणबद्ध तरीके से रेलवे स्टेशनों के काउंटर से ओटीपी आधारित तत्काल टिकट बुक करने की सुविधा प्रारंभ की जा रही है ताकि तत्काल टिकटिंग को और अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाया जा सके।
इसी कड़ी में दिनांक 28 नवंबर से अजमेर से संबंधित गाड़ी संख्या 12015/ 12016 दोराई-नई दिल्ली-दौराई शताब्दी एक्सप्रेस में ओटीपी आधारित तत्काल बुकिंग सुविधा शुरू की गई है। साथ ही दिनांक 4 दिसंबर से अजमेर में ठहराव कर प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12957/12958 साबरमती-नई दिल्ली-साबरमती राजधानी एक्सप्रेस में भी यह सुविधा शुरू की जाएगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मिहिर देव के निर्देशानुसार तत्काल आरक्षण संबंधित यह आवश्यक सूचना आरक्षण केंद्र खिड़की पर चस्पा की गई है। रेलवे स्टाफ द्वारा आरक्षण केंद्र में यात्रियों को जागरूक भी किया जा रहा है ताकि यात्रियों को इस संबंध में सूचना प्राप्त हो सके साथ ही आवश्यकता अनुसार इस संबंध में यात्री उद्घोषणा प्रणाली से अनाउंसमेंट के भी निर्देश दिए गए हैं।
इस सुविधा की प्रक्रिया के अंतर्गत तत्काल आरक्षण की सुविधा लेते समय तत्काल आरक्षण हेतु मांग पत्र में मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य होगा। तत्काल आरक्षण करते समय मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आरक्षण काउंटर पर कार्यरत कर्मचारियों को बताना होगा, इसके उपरांत ही तत्काल टिकट बन सकेगा।



