अगर भारत आगे कार्रवाई नहीं करता है तो पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा : ख्वाजा आसिफ

इस्लामाबाद। भारतीय सशस्त्र सेनाओं के ऑपरेशन सिंदूर से हताश पाकिस्तान ने कहा है कि यदि भारत आगे और कार्रवाई नहीं करता है तो पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा।

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक टेलीविजन चैनल से बातचीत में कहा कि इस कार्रवाई की शुरुआत भारत ने की है और हमने इसके बाद जवाबी कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि यदि भारत रूक जाता है तो पाकिस्तान भी कोई जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा।

आसिफ ने कहा कि अगर भारत कार्रवाई रोकने को तैयार है, तो हम भी मामले को सुलझाने को तैयार हैं। इसलिए पाकिस्तान तनाव को खत्म करने और शांति की पेशकश करता है।

गौरतलब है कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का हिसाब चुकता करने के लिए मंगलवार देर रात ऑपरेशन सिंदूर की शुरूआत की और महज 25 मिनट में ताबड़तोड़ हमले कर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के 9 शिविरों को नेस्तनाबूद कर दिया। इन हमलों में 80 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं।

गत 22 अप्रैल को लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित पाकिस्तानी और पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया था जिसमें 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई थी।

ऑपरेशन सिंदूर : भारत ने बहावलपुर में जैश प्रमुख मसूद अजहर के घर को निशाना बनाया