कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव में बेटी के प्रेम संबंध से नाराज माता-पिता ने शनिवार रात धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या का प्रयास किया। इस मामले में पुलिस ने माता-पिता के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज घटना की जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नट बाबा डेरागांव निवासी 27 वर्षीय पीड़िता का विवाह चार वर्ष पूर्व पर्सीपुर गांव के अखिलेश के साथ हुआ था कुछ दिन बाद पति-पत्नी में अनबन हो गई तो पीड़िता अपने मायके में आकर रह रही थी।
इसी दौरान उसका एक युवक से प्रेम संबंध हो गया। माता-पिता के समझाने के बावजूद बेटी के रवैया में बदलाव नहीं आया जिससे नाराज पिता रामदेव और माता रामदेई ने रात में धारदार हथियार से अपने ही बेटी का गला रेत दिया जिसमें बेटी के गले और हाथ में गंभीर चोटे आई है।
सूत्रों के अनुसार पीड़िता के रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी भाग कर मौके में आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने से पहले आरोपी माता-पिता मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में आरोपी माता-पिता के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर लिया है और घायल पीड़िता को उपचार के लिए अस्पताल मंझनपुर में भर्ती करा दिया गया है।