जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को खैरथल-तिजारा जिले की मुण्डावर तहसील के मातौर पटवार हल्के के पटवारी अशोक कुमार को एक मामले में एक हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी के महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने एसीबी चौकी अलवर को शिकायत की कि पटवारी द्वारा उनकी भाभी के बच्चों के नाम विरासत का इन्तकाल खोलने के नाम पर दो हजार रूपये की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।
मेहरड़ा ने बताया कि शिकायत का सत्यापन कराये जाने के दौरान आरोपी ने परिवादी से पांच सौ रूपए रिश्वत के रुप में ले लिए और इससे पहले ही पांच सौ रुपए लिए जा चुके थे। एसीबी टीम ने आरोपी अशोक कुमार को परिवादी से शेष एक हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए आज रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी से पुछताछ एवं कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।