जयपुर। राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भारतीय जनता पार्टी सरकारों पर संविधान का उल्लंघन करने का आरोप लागते हुए कहा है कि यह सब केवल इसलिए करना चाहते हैं कि संविधान बदलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के लोग देश की सत्ता में हमेशा बने रहे।
डोटासरा रविवार को जयपुर जिले के चौमूं में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित संविधान बचाओ रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सब केवल इसलिए करना चाहते हैं कि देश में नफरत फैले, आपसी भाईचारा समाप्त हो और भाजपा सत्ता हासिल कर संविधान बदल दे तथा हमेशा के लिए जैसे रूस और चीन में सत्ता पर एक व्यक्ति का शासन है, उसी प्रकार है मोदीजी और भाजपा के लोग देश की सत्ता में हमेशा बने रहे, यह भाजपा के लोग इसी प्रकार के साजिश करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज प्रश्न यह है कि प्रदेश में अनेक नगर निकायों, ग्राम पंचायत पंचायती राज संस्थाओं के कार्यकाल के पांच साल पूर्ण हो गए और अब एक वर्ष अधिक समय बीतने के बावजूद भी उनके चुनाव भाजपा सरकार नहीं करवा पा रही है यह सीधे-सीधे संविधान का ही उल्लंघन है।
आज भाजपा के लोग यह तर्क दे रहे हैं कि जब पूर्व में कांग्रेस सरकार थी तब भी तो समय ज्यादा निकला था लेकिन वास्तविकता यह है कि देश में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण उच्चत्तम न्यायालय से इजाजत लेकर राज्य सरकारों ने नगर निकाय और पंचायत राज संस्थाओं का कार्यकाल बढ़ाया था और चुनाव कराए थे क्योंकि उस वक्त वैश्विक महामारी के कारण चुनाव संभव नहीं थे।
उन्होंने कहा कि संविधान में यह प्रावधान है कि यदि कोई आपातकालीन स्थिति है तो न्यायालय से इजाजत लेकर कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है लेकिन आज ना तो न्यायालय से इजाजत ली गई, बस कार्यकाल आगे बढ़ा दिया आज न्यायालय का तो यह फैसला है कि परिसीमन करके पांच वर्ष के अंदर चुनाव करना होगा लेकिन भाजपा की राजस्थान सरकार परिसीमन के कार्य को लंबा खींचकर चुनाव टालने का कार्य कर रही है और मर्जी आए जैसे सीमांकन एवं पुनर्गठन किया जा रहा है, पंचायत को तोड़ा जा रहा है मनमर्जी से ग्राम पंचायत बनाई जा रही है, गलत तरीके से गांव को अलग-अलग जगह जोड़ा जा रहा है।
डोटासरा ने कहा कि संविधान में यह कहां प्रावधान है कि संवैधानिक संस्थाएं ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई केवल कांग्रेस के नेताओं के ही छापे डालकर कार्रवाई करें यह ईडी, सीबीआई भाजपा नेताओं के खिलाफ क्यों नहीं कार्रवाई करती हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि तीन साल बाद सरकार बदलेगी और भाजपा नेताओं के यहां ईडी इनकम टैक्स की कार्रवाई होगी और भाजपा नेताओं के घरों से खूब काली कमाई मिलेगी जबकि कांग्रेस नेताओं के खासकर उनके यहां से तो ईडी खाली हाथ गई थी।
उन्होंने कहा कि इसलिए यह जानना आवश्यक है कि आज संविधान पर क्या खतरा है और क्यों संविधान बचाओ रैली आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाना पड़ेगा और अपनी बात रखनी पड़ेगी और बताना पड़ेगा कि कांग्रेस और भाजपा में अंतर क्या है। जनता को बताना पड़ेगा कि भाजपा सरकार काले कानून लाई नोटबंदी कर आतंकवाद एवं भ्रष्टाचार समाप्त करने का दावा किया था।
काले धन लाने का वादा किया था लेकिन यह सब काम नहीं हुए बल्कि पुलवामा और पहलगाम में बहुत ही बड़ी आतंकवादी घटनाएं हुई। इन घटनाओं के बाद जब केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया तो सब ने इसे समर्थन दिया लेकिन जिन आतंकवादियों ने गोली चलाकर 26 निर्दाेष लोगों की हत्या की, उनका आज तक पता नहीं है।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा कितनी भी देरी कर ले पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों के चुनाव कराने पड़ेंगे। इसलिए सभी लोगों को अभी से कमर कस कर इन चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने के लिए कार्य करना होगा उन्होंने आरोप लगाऐ हुए कहा कि भाजपा वोटर लिस्ट में भी गड़बड़ी करना चाहती है और कांग्रेस समर्थक लोगों के गरीबों के वोट काटे जाने का षड़यंत्र हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को सजगता के साथ वोटर लिस्ट के कार्य पर नजर रखनी होगी और अपने अधिकार के लिए लड़ना होगा क्योंकि उदाहरण है महाराष्ट्र और हरियाणा में किस तरह से वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कर वोट के अधिकार को लूटने का कार्य किया गया।