पीपल्दा से कांग्रेस विधायक ने किया अभियंता के निलंबन का विरोध

कोटा। राजस्थान में कोटा जिले के पीपल्दा से कांग्रेस विधायक चेतन पटेल ने ईस्ट राजस्थान कैनाल परियोजना ईआरसीपी के तहत निर्माणाधीन नोनेरा बांध के अवलोकन के दौरान कथित रूप से अनुपस्थित मिलने के मामले में जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कनिष्ठ अभियंता अशोक मीणा को निलंबित किए जाने का विरोध किया है।

पटेल ने ऊर्जा मंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि कनिष्ठ अभियंता अशोक मीणा के मुख्यमंत्री के दौरे के समय अनुपस्थित रहने का आरोप शरारतन लगाए गए हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री के आने के तीन दिन पहले से ही वह नोनेरा डैम पर तैनात थे लेकिन इसके बावजूद दुर्भावनावश उनकी शिकायत की गई और राज्य सरकार ने बिना किसी जांच-पड़ताल के कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर दिया।

पटेल ने कहा कि मीणा की पोस्टिंग मूल रूप से कोटा जिले बूढ़ादीत में है, लेकिन उनके पास सुल्तानपुर का भी अतिरिक्त प्रभार है। उनके निलंबन के बाद पहले से ही कार्मिकों की कमी से जूझ रहे सुल्तानपुर ब्लॉक में और समस्याएं पैदा हो गई हैं, जिससे क्षेत्रवासियों में गहरा रोष है।