बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान में बीकानेर जिले में देशनोक रेलवे स्टेशन पर बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मोदी देशनोक में विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन करने के बाद देशनोक रेलवे स्टेशन पहुंचे और यहां उन्होंने देशनोक में बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद थे।
इस अवसर पर बड़ी संख्या मौजूद लोगों में स्कूली बच्चे भी शामिल थे और प्रधानमंत्री ने इन बच्चों से मुलाकात भी की और बच्चों को अपने ऑटोग्राफ भी दिए।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने देशनोक रेलवे स्टेशन पर सेना के रण बांकुरो की फोटो गैलरी का भी शुभारंभ किया और इसका अवलोकन भी किया। इस दौरान भी बागडे, शर्मा, वैष्णव और मेघवाल मौजूद थे।
मोदी ने देशनोक में विश्वप्रसिद्ध करणी माता मंदिर में किए दर्शन
मोदी ने बीकानेर से 26 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का किया शिलान्यास-लोकार्पण