मोदी ने मणिपुर में 8,500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण किया

इम्फाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मणिपुर के एक दिन के दौरे में वहां विकास से जुड़ी 8,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने मणिपुर में पहले सीमावर्ती जिले चुड़ाचांदपुर और उसके बाद राजधानी इम्फाल में दो सार्वजनिक सभाओं को संबोधित किया।

मोदी ने राज्य में मई 2023 की जातीय हिंसा के बाद राज्य के अपने पहले दौरे में समावेशी, सतत और समग्र विकास के प्रति सरकार की वचनबद्धता के अनुरूप चुड़ाचांदपुर में मंच से रिमोट कंट्रोल के जरिये 7,300 करोड़ रुपए से अधिक की 19 परियोजनाओं की आधारशिला पट्टिकाओं का अनावरण किया।

इन परियोजनाओं में 3,600 करोड़ रुपए से अधिक की शहरी सड़कें, जल निकासी और संपत्ति प्रबंधन सुधार परियोजना, 2,500 करोड़ रुपए से अधिक की पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं, मणिपुर इन्फोटेक डेवलपमेंट परियोजना और नौ स्थानों पर कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास आदि शामिल हैं।

अपराह्न ढाई बजे राजधानी इंफाल में प्रधानमंत्री ने 1,200 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें मंत्रीपुखरी में नागरिक सचिवालय, मंत्रीपुखरी में आईटी एसईजेड भवन और नया पुलिस मुख्यालय, दिल्ली और कोलकाता में मणिपुर भवन, और चार जिलों में महिलाओं के लिए अद्वितीय बाजार, इमा मार्केट शामिल हैं।

उन्होंने इन परियोजनाओं में राजमार्ग विकास और इन्फोटेक परियाेजना के लिए विशेष रूप से जोर दिया और कहा कि आज जिन परियोजनाओं की शुरुआत की गयी है उनसे मणिपुर के लोगों का जीवन और आसान होगा, बुनियादी ढांचा मजबूत होगा तथा युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।