जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक (एसीबी) ने सलुम्बर जिले के लसाड़िया थाना क्षेत्र में एक कांस्टेबल को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने गुरुवार को बताया कि एसीबी चित्तौडगढ़ में परिवादी ने शिकायत की कि लसाडिया थाने का कॉस्टेबल किशन लाल शर्मा उसके साझीदार को शराब के ठेके को सुचारु रूप से चलाने की एवज में सात हजार रुपए मासिक रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है।
उन्होंने बताया कि इस पर ब्यूरो की चित्ताैड़गढ़ इकाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकम सिंह के नेतृत्व में ब्यूरो के दल ने सत्यापन के बाद जाल बिछाकर किशन लाल शर्मा को परिवादी से सात हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।