भीलवाड़ा में 45 लाख रुपए से अधिक कीमत का डोडा पोस्त बरामद

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 45 लाख रुपए से अधिक कीमत का करीब 305 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त जब्त किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने एक ट्रक कंटेनर की गहन जांच के बाद ग्रेनाइट की बिल्टी की आड़ में तस्करी किया जा रहा 45.75 लाख रुपए मूल्य का 304 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त कर मौके से बीकानेर के दो तस्कर भाइयों पूरणा राम लेघा (40) और देवेंद्र उर्फ देवा (21) निवासी सोमलसर को गिरफ्तार कर लिया गया।

भीलवाड़ा जिले में गुलाबपुरा थाना पुलिस ने नाकाबंदी तोड़कर भागे संदिग्ध ट्रक को पीछा कर चौकी 29 मील चौराहा पुलिया पर रुकवाकर ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें छिपाए गए 15 कट्टों में भरा यह भारी मात्रा में अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ। दोनों आरोपी आंध्र प्रदेश के मातूर जिले से ग्रेनाइट भरकर पंजाब की ओर जा रहे थे।

उन्होंने बीच रास्ते मध्यप्रदेश के जावर क्षेत्र से यह डोडा पोस्त लोड किया, जिसकी मंज़िल बीकानेर का गांव अर्जुनसर थी, जहां वे देवाराम उर्फ भानू नाम के व्यक्ति को यह खेप सौंपने वाले थे। दोनों तस्करों ने पूर्व में तीन से चार बार मादक पदार्थों की तस्करी करने की बात स्वीकार की है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एजीटीएफ) दिनेश एमएन के सख्त निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शर्मा के प्रभावी पर्यवेक्षण में यह सफल अभियान पूरा किया गया।