अजमेर। प्रभात क्लब अजमेर ने आज मायला गांव में जरूरतमंद 120 लोगों को कंबल वितरित किए साथ ही 150 से अधिक विद्यार्थियों को स्वेटर व टोपे प्रदान किए।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रमाकांत बाल्दी, महामंत्री अतुल पाटनी और प्रधानाचार्य गरिमा भारद्वाज ने विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्य गरिमा भारद्वाज ने स्कूल विकास और बेहतर परीक्षा परिणाम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
इस मौके पर क्लब अध्यक्ष रमाकांत बाल्दी ने कहा कि प्रभात क्लब अजमेर समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से जरूरतमंदों को राहत मिलती है और समाज में एकता का संदेश भी जाता है।
महामंत्री अतुल पाटनी ने कहा कि हमें समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रभात क्लब अजमेर विगत 29 वर्षों से लगातार इस दिशा में काम कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।
इस अवसर पर क्लब कोषाध्यक्ष महेश मित्तल, वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर वाईएस झाला, जेके जैन, सुधीर मूंदड़ा, मधु पाटनी, सुमन रियावाला ने अपने हाथों से चयनित बुजुर्गजन को बहुत ही सम्मान के साथ कंबल की सेवा देकर आशीर्वाद लिया साथ ही विद्यालय के बालक बालिकाओं को स्वेटर, टोपे एवं मोजे देकर शिक्षा एवं संस्कार का महत्व समझाया। संचालन शिक्षक विश्राम हिनुनिया ने किया। सेवा कार्य में समाजसेवी राकेश पालीवाल का विशेष सहयोग रहा।
350 अशक्त गोवंश को परोसी लापसी
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा क्लब के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदम चंद जैन एवं विमलेश जैन के सहयोग से जीवदया के अंतर्गत 350 से अधिक गोवंश को गऊ माता का प्रिय व्यंजन लापसी परोसी गई साथ ही 11000 रुपए नगद राशि गऊ शाला प्रबंध कार्यकारिणी को गऊ शाला जीर्णोद्धार हेतु दी गई।
क्लब अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट ने बताया कि श्री पन्ना गुरु गो शाला समिति कितलसर तहसील डेगाना जिला नागौर की 350 गोवंश के लिए दलिया, गुड एवं खाद्यतेल युक्त लापसी बनाई गई जिसे सभी गऊ माताओं को बाटे के साथ खिलाई गई।
लायन अतुल पाटनी ने बताया कि क्लब द्वारा समय समय पर अजमेर ही नहीं वरन् अजमेर जिले की अन्य सभी गऊ शाला में हरा चारा, गुड दलिया आदि की सेवा दी जा रही है।
इस अवसर पर लायन पदम चंद जैन, विमलेश जैन, लायन संजय जैन, लायनेड मधु जैन, लायन शशि जैन सहित गोशाला कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे। अंत में गो शाला कमेटी ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।





