सूरत के स्पा पार्लर में देहव्यापार का भंडाफोड़, महिला सहित 4 अरेस्ट

सूरत। गुजरात में सूरत शहर के सरथाणा क्षेत्र में स्पा पार्लर में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सूचना के आधार पर रॉयल आर्केड की दूसरी मंजिल पर दुकान नं 20ए 236 में नाइस स्पा नामक दुकान पर छापा मारा गया। इस दौरान वहां से स्पा पार्लर की दुकान की मालिक एक महिला, दुकान मैनेजर, ग्राहकों को लाने वाला कमीशन एजेंट और एक ग्राहक को पकड़ लिया गया।

मौके से 12,500 रुपए नकद, पांच मोबाइल फोन और कंडोम सहित कुल 1,92,000 रुपए का सामान जब्त कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि वहां दो महिलाओं को बुलाकर उनसे मसाज के नाम पर देहव्यापार कराया जाता था। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

टेम्पो से अवैध बीयर बरामद

सूरत शहर के डीसीबी क्षेत्र में एक टेम्पो से अवैध बीयर बरामद की गई। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सूचना के आधार पर गोडादरा के निकट सर्विस रोड़ पर लावारिस पड़े एक टेम्पो की तलाशी ली गई। इस दौरान उसमें से 6528 बीयर टीन और टेम्पो जब्त कर लिया गया। जब्त शराब की कीमत 6,52,800 रुपए और टेम्पो की कीमत 7,00,000 रुपए आंकी गई है। इस सिलसिले में आरोपियों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

ड्रग्स के साथ युवक अरेस्ट

सूरत शहर के अमरोली क्षेत्र में ड्रग्स के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सूचना के आधार पर सृष्टी रो हाउस से डी मार्ट की ओर जाने वाले रास्ते पर एक ऑटो को रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान उसमें से 7.77 ग्राम प्रतिबंधित नशीला पदार्थ मेफेड्रोन, एक मोबाइल फोन, रिक्शा और 350 रुपए नकद जब्त करके रिक्शा चालक मोहमद इमरान उर्फ बोबडा मो. का. शेखा (32) को पकड़ लिया गया। जब्त नशीले पदार्थ की कीमत 77,700 रुपए, मोबाइल फोन की कीमत 2,000 रुपए और रिक्शा की कीमत 70,000 रुपए आंकी गई है।