दिया कुमारी के प्रयास से 70 दिन से चल रही पीडब्ल्यूडी संवेदकों की हडताल समाप्त

जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के प्रयासों से सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) संवेदकों की लगभग 70 दिन से जारी हड़ताल गुरुवार को समाप्त हो गई।

आपसी सहमती से तैयार किए गये समझौता पत्र पर हस्ताक्षर के बाद संवेदक संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार एवं श्रीमती दिया कुमारी का आभार जताया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राजस्थान के विकास के लिए प्रतिबद्व होकर काम कर रही है।

संवेदकों द्वारा उठाई गई मांगों पर सकारात्मक चर्चा करके उनके सकारात्मक समाधान के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि विकास को प्राथमिक लक्ष्य रखकर सभी पक्षों के हितों का ध्यान रखकर आगे बढ़ रहे हैं।

इससे पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव (पीडब्ल्यूडी) प्रवीण गुप्ता के कक्ष में संवेदक संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कर उन्हें समझौता पत्र सौंपा। पदाधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्यों की निविदाओं में जीएसटी को अलग कर निविदाएं आमंत्रित करने, सीमेंट कंकरीट सड़क निर्माण कार्यों में पीक्यूसी की मोटाई 20 सेमी तक के कार्यों के लिए डीएलपी (गारंटी अवधि) पांच वर्ष रखने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर सहमति बन गई है।

इसके साथ ही अन्य बिंदुओं पर विचार करने के लिए एक संयुक्त समिति गठित करने के निर्देश दिए गए हैं जिसमें संवेदकों के दो प्रतिनिधि एवं विभाग के अधिकारी शामिल होंगे।