रेलवे बीसीट इंस्टीट्यूट के चुनाव : संयुक्त मोर्चा के पैनल ने दाखिल किया नामांकन

अजमेर। रेलवे बीसीट इंस्टीट्यूट की कार्यकारिणी समिति के चुनाव के लिए नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन और ऑल इंडिया एससी एसटी एम्प्लॉइज एसोसिएशन का संयुक्त पैनल का नामांकन दाखिल किया गया।

मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय में ढोल धमाकों के साथ नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के मोहन चेलानी, राजीव शर्मा, जगदीश सिंह, विपुल सक्सेना, गजानंद मावर, कमलेश शर्मा, पुष्पेंद्र कुमार एवं ऑल इंडिया एससी एसटी एम्प्लॉइज एसोसिशन के विनोद चौहान, सीता राम मीना, रामजीलाल मीणा, हंसराज मीना सहित सैकड़ों रेल कर्मचारियों की उपस्थिति में बीसीट रेलवे इंस्टीट्यूट की कार्यकारिणी समिति के पैनल में उपाध्यक्ष अनिल गौड, सचिव कमल कुमार, कोषाध्यक्ष विजेन्द्र चित्तौडीया, सहसचिव मुकेश कन्नौजिया ने नामांकन दाखिल किया।

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मोहन चेलानी, विनोद चौहान, जगदीश सिंह, सीताराम मीणा, श्वेता हैरिस ने कहा कि वर्तमान कमेटी ने सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट की साख को गिराने का काम किया इससे रेल कर्मचारियों के परिवारजनों की भागीदारी कम हुई है। इस चुनाव में यूनियन और एसोसिएशन के पैनल ने सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट और बीसीट इंस्टीट्यूट में स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाने का वादा किया। कार्यक्रम में अजमेर मण्डल और कारखाना के यूनियन व एसोसिएशन समर्थित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।