रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संरक्षा से जुड़े विषयों पर ली समीक्षा बैठक

अजमेर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संरक्षा से जुड़े विषयों पर समीक्षा बैठक ली। रेलवे बोर्ड सदस्य, महाप्रबंधक, मंडल रेल प्रबंधक व अधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक से जुड़े।

रेल मंत्री ने भारतीय रेलवे के संरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर आज विस्तृत समीक्षा बैठक की। इस बैठक में रेल मंत्रालय के बोर्ड सदस्यों, जोनल अधिकारियों और मंडल अधिकारियों और आरडीएसओ के साथ बैठक में विभिन्न सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा की गई।

माननीय रेल मंत्री ने बैठक में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग, कर्मचारियों के लंबे समय के ड्यूटी घंटे, यार्ड आधुनिकीकरण और यार्ड के बुनियादी ढांचे में संरक्षा प्रबंधन, आपदा प्रबंधन टीम में संरक्षा के विभिन्न सुरक्षा पहलुओं पर जोर दिया है। इसके अलावा उन्होंने पाक्षिक आधार पर संरक्षा कार्ययोजना बनाने और उसकी नियमित समीक्षा करने के भी निर्देश दिए हैं।

इस बैठक में उत्तर पश्चिम रेलवे से अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे, विभागाध्यक्ष तथा सभी मंडल रेल प्रबंधक सहित अधिकारी गण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।