मरीज के परिजनों के लिए जेएलएन में विश्राम गृह निर्धारित हो : वासुदेव देवनानी

अजमेर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जवाहर लाल नेहरू अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि यहां मरीजों के परिजनों के लिए विश्राम गृह की व्यवस्था की जाए। अधिकारी अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी की स्थापना के प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाएं।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सर्किट हाउस में जवाहर लाल नेहरू अस्पताल व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि अस्पताल में प्रतिदिन मरीजों के हजारों परिजन आते हैं। यहां उनके ठहरने एवं रात में सोने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है।

अस्पताल प्रशासन मरीज के परिजनों के ठहरने के लिए एक बड़ा हॉल निर्धारित करे ताकि परिजनों को ठहरने के लिए एक स्थायी ठिकाना मिल जाए। कार्डियोलॉजी विभाग की सीटीवीएस ईकाई में पर्याप्त स्टाफ तैनात किया जाए। मरीजों को परेशानी नहीं झेलनी पड़े।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल में कैंसर मरीजों को डे केयर के अतिरिक्त भी भर्ती रखने एवं उनके ऑपरेशन की सम्पूर्ण व्यवस्था की जाए। जेएलएन में सुपर स्पेशलिटी का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाया जाए।

देवनानी ने चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि टीबी अस्पताल बाहर शिफ्ट करने का प्रस्ताव तैयार करें। प्रधानमंत्री केयर एवं अन्य ऑक्सीजन प्लांट शुरू करें। पार्किग ठेकेदार नियम से ज्यादा वसूली एवं आम जन के साथ बदतमीजी कर रहा है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। अस्पताल में जीवन रक्षक दवाईयों की कमी नहीं हो। नर्सिंग स्टाफ भी पर्याप्त तैनात रहे।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने निवास पर की जनसुनवाई

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को निवास स्थान पर जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुना। इस दौरान काफी संख्या में लोग उनसे मिलने के लिए पहुंचे। आमजन ने विभिन्न विभागों से संबंधित अपनी परिवेदनाएं उनके समक्ष रख कर निस्तारण कराने का अनुरोध किया। उन्होंने अधिकारियों को आमजन की परिवेदनाओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में शहर से जुड़ी सैकड़ों समस्याएं आमजन की ओर से प्रस्तुत की गई। देवनानी ने इन समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित महकमों को निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान आवास पर पेयजल की आपूत्रि्त, बिजली आपूर्ति, सड़क के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में आए प्रत्येक परिवादी की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना। उनके निस्तारण के लिए मौके पर ही विभागीय अधिकारियों से दूरभाष पर वार्तालाप कर शीघ्र निस्तारण के लिए कहा गया। उन्होंने आमजन से परिवेदनाओं को सुनते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक व्यक्ति के साथ खड़ी है। इस अवसर पर आमजन ने विधानसभा अध्यक्ष का अभिनन्दन किया।

चामुंडा माता मंदिर क्षेत्र में रोप वे का प्रस्ताव करें तैयार : देवनानी