भाजपा द्वारा जनहित के मुद्दों को उठाने से कांग्रेस सरकार बौखलाई : सतीश पूनियां

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने कहा है कि जन आक्रोश यात्रा की सफलता और इसमें जनता के सभी जनहित के मुद्दों को उठाने से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार बौखलाई हुई है।

डा पूनियां ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि गहलोत सरकार के मंत्री और विधायक पिछले चार वर्षों से जनता के पास जा नहीं रहे हैं, जिसकी वजह किसानों और युवाओं से जो वादे आपने किये थे वो पूरे नहीं किए। इससे प्रदेश की जनता आक्रोशित है, जिसकी वजह कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियां और वादाखिलाफी है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोगों के आक्रोश का सामना करने की आपकी सरकार में हिम्मत नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ, सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर भाजपा ने जन आक्रोश यात्रा एवं जनसभाओं के माध्यम से जनता की आवाज को ताकत देने का काम किया जिस आवाज को पिछले 04 वर्षों से कांग्रेस सरकार दबा रही है।

डा पूनियां ने कहा कि पेपल लीक मामलों की सीबीआई से जांच करवाने से मुख्यमंत्री क्यों पीछे हट रहे हैं, क्या कांग्रेस शासन में कोई भी पेपर पारदर्शी हो पाया है। उन्होंने कहा कि जब बार-बार पेपर लीक हो रहे हैं और जांच के नाम पर लीपापोती के अलावा कुछ हो नहीं रहा तो प्रदेश के युवाओं को न्याय दिलवाने के लिये पेपर लीक मामलों की सीबीआई से जांच करवाने में मुख्यमंत्री गहलोत को क्या परेशानी है?