कांग्रेस की दिल्ली रैली में राजस्थान से शामिल होंगे 50 हजार कांग्रेस के लोग : डोटासरा

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस की नई दिल्ली में 14 दिसम्बर को आयोजित वोट चोर-गद्दी छोड़ महारैली में राजस्थान से करीब 50 हजार कांग्रेस के लोग शामिल होंगे।

डोटासरा ने शुक्रवार को यहां महारैली की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में बताया कि दिल्ली के समीपवर्ती जिलों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी दोपहर बारह बजे तक 14 दिसम्बर को दिल्ली पहुंच जाएंगे।

मण्डल एवं ब्लॉक अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों से वाहनों में लेकर कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली पहुंचेंगे और सभी मण्डलों एवं ब्लॉकों से जो वाहन दिल्ली जाएंगे उनका पंजीयन प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिल्ली के मार्ग में एक निर्धारित स्थान पर चैक पोस्ट बनाकर किया जाएगा।

महारैली की तैयारी के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर पर डोटासरा ने कांग्रेस विधायकों एवं जिला प्रभारियों, प्रकोष्ठ एवं विभागों के प्रदेशाध्यक्षों की बैठक लेकर रैली में राजस्थान से सर्वाधिक संख्या में कांग्रेस नेता शामिल हो इसके लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए तथा कार्यकर्ताओं के आवागमन के लिए बैठक में रणनीति तैयार की गई।

बैठक में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डा सीपी जोशी सहित कांग्रेस विधायक एवं जिला प्रभारी पदाधिकारी शामिल रहे। शेष विधायक एवं जिला प्रभारियों की बैठक शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे आयोजित होगी।