जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ ने सामाजिक कार्यकर्ता हैदर अली को सुरक्षा देने की अर्जी पर पुलिस अधिकारियों को जल्द निर्णय लेने के गुरुवार को आदेश दिए।
हैदर अली, जो अलवर निवासी और एक सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता हैं ने न्यायालय में पुलिस अधिकारियों को उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने का आवेदन पत्र पर तुरंत निर्णय लेने के लिए याचिका दायर की थी।
हैदर अली ने अदालत में बताया कि उन्होंने शराब और रियल एस्टेट कंपनियों के खिलाफ सूचना मांगने के लिए कई आरटीआई आवेदन दिए थे, जिसके बाद उन्हें लगातार जीवन को खतरे की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने पहले भी नौ जून 2024 को अलवर पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा के लिए प्रार्थना–पत्र दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उनकी याचिका पर न्यायाधीश अनूप कुमार ढंढ ने संबंधित नोडल अधिकारी, पुलिस अधीक्षक को याचिकाकर्ता के लंबित आवेदन पर जांच करके शीघ्र निर्णय लेने के निर्देश देते हुए कहा है कि याचिकाकर्ता की सुरक्षा आवश्यक है, तो पुलिस को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करनी होगी।



