राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती, कर्मचारियों के DA में इजाफा

मोदी एक और गारंटी पर भजनलाल सरकार का ठप्पा
जयपुर। लोकसभा चुनाव और होली से पहले भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए गुरुवार शाम राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती के साथ ही सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ाने की घोषणा की। लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने भी देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम 2 रुपए घटा दिए हैं।

केबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल ने बताया कि वेट में दो फीसदी कटौती की गई है। पेट्रोल न्यूनतम 1 रुपए 40 पैसे से लेकर अधिकतम 5 रुपए 50 पैसे रुपए तक तथा डीजल वहीं, डीजल 1.34 रुपए से 4.85 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा। शुक्रवार 15 मार्च की सुबह 6 बजे से पेट्रोल और डीजल की नई दरें लागू होंगी। वेट में दो फ़ीसदी की कमी से राज्य सरकार पर 1500 करोड़ रुपए का सालाना भार आएगा। गौरतलब है कि राजस्थान में पेट्रोल पर 31 फीसदी और डीजल पर 18 फीसदी वैट लगा हुआ था।

डीए में 4 प्रति​शत बढोतरी से कर्मचारियों की बल्ले बल्ले

इसी तरह कर्मचारियों को पहले डीए 46 प्रतिशत था जो अब 4 प्रतिशत बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा। डीए बढ़ने से राजस्थान के 8 लाख सरकारी कर्मचारियों को लाभ होगा साथ ही 4.40 लाख पेंशनर्स को भी बढ़ाए गए महंगाई भत्ते का फायदा मिलेगा। इससे पहले विधानसभा चुनावों की आचार संहिता के दौरान 31 अक्टूबर को डीए 4 प्रतिशत बढ़ाया गया था। इस बार लोकसभा चुनाव से पहले फिर से राजस्थान के कर्मचारियों को यह तोहफा मिला है।

मोदी सरकार ने देशभर में घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम 2 रुपए घटा दिए हैं। शुक्रवार 15 मार्च सुबह 6 बजे से नई कीमत लागू हो जाएगी। तेल विपणन कंपनियों ने सूचित किया है कि उन्होंने देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन किया है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी से उपभोक्ता खर्च बढ़ेगा और डीजल से चलने वाले 58 लाख से अधिक भारी माल वाहनों, 6 करोड़ कारों और 27 करोड़ दोपहिया वाहनों की परिचालन लागत कम हो जाएगी।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह ने एक्स पर संदेश लिखकर बताया कि पेट्रोल और डीजल के दाम 2 रुपए कम कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबित कर दिया है कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है।

मोदी सरकार ने की पेट्रोल-डीजल के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती