राजस्थान में कड़ाके सर्दी जारी, 10 जनवरी तक कक्षा 5 तक के बच्चों का रहेगा अवकाश

जयपुर। राजस्थान में शीतलहर के कारण कड़ाके की सर्दी का प्रकोप जारी हैं और राजधानी जयपुर सहित कुछ जिलों में शीतलहर और बढती सर्दी के मद्देनजर राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा पांच तक के विद्यार्थियों का छह से दस जनवरी तथा कक्षा छह से आठ के विद्यार्थियों का छह से आठ जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में 4.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ टोंक जिले का वनस्थली सबसे ठंडा स्थान रहा और प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से आठ डिग्री नीचे तक दर्ज किया गया जिसमें कोटा में अधिकतम तापमान में सर्वाधिक 8.8 डिग्री सेल्सियस तक सामान्य से नीचे दर्ज किया गया जहां 13.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा।

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के आधार पर जयपुर जिले में शीतलहर और बढती हुइ्र सर्दी के प्रकोप के दृष्टिगत जयपुर जिले में संचालीित राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा प्री प्राइमरी से कक्षा पांच तक के विद्यार्थियों का छह से दस जनवरी तक एवं कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों का 6 से 8 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।

इस दौरान शिक्षक विद्यालय में नियमित उपस्थ्ति रहेंगे तथा परीक्षाएं यथावत संचालित रहेगी। इसी तरह बारां जिले में अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो-तीन दिनों तक तापमान में एक-दो डिग्री की गिरावट आने और प्रदेश के उत्तरी भागों में शीत लहर के जारी रहने की संभावना है।