जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर से लगे भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट तनोट किशनगढ़ क्षेत्र में राज्य के आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) के दल ने एक संदिग्ध मौलवी को हिरासत में लिया है।
सूत्रों ने बताया कि फिलहाल उससे गहन पूछताछ के लिए जयपुर ले जाया गया है। संदिग्ध मौलवी के राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का संदेह व्यक्त किया गया है।
उन्होंने बताया राजस्थान एटीएस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर शनिवार को सीमावर्ती कुरियाबेरी गांव से एक संदिग्ध मौलवी को हिरासत में लिया। उसका नाम अली खान (45) और उत्तरप्रदेश निवासी बताया गया है। उसके गतिविधियों में लिप्त होने की संभावना के मद्देनजर उससे गहन पूछताछ के लिये जयपुर ले जाया गया है।



