राजगढ़ धाम पर मनाया रक्षाबंधन, भक्तों ने महाराज को अर्पण की राखी

अजमेर। श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर रक्षाबंधन पर्व उत्साह के साथ मनाया गया।

धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने बाबा भैरव, मां कालिका, मनोकामना पूर्ण स्तंभ और देवी देवताओं की विधिवत पूजा अर्चना कर राखी बांधी।

इस अवसर पर उपस्थित भक्तों ने धाम के उपासक चम्पालाल महाराज को स्नेहपूर्वक राखी बांधी और अपने परिवार, समाज तथा राष्ट्र की सुख-समृद्धि एवं सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। महाराज ने भक्तों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व केवल भाई-बहन के रिश्ते का ही नहीं, बल्कि प्रेम, विश्वास और संरक्षण की भावना का प्रतीक है।

धाम पर रमेश सेन, अविनाश सेन, राहुल सेन, ताराचंद, मुकेश सेन, सागर सेन, कपिल सेन, मिलन, सुरेश काकाणी, मिताली, वंशिका, युवराज, वैभव, निभा, वेदान्श, कैलाश सेन, हनुमान, महेंद्र रावत, विजय सिंह रावत, सलीम एसके, कुलदीप मेघवंशी, मोनू मेघवंशी, डॉ सदानंद विश्वास आदि मौजूद रहे।