ब्रह्माकुमारी बहनों ने बांधी राखी और बुराइयां त्यागने का करवाया संकल्प

अजमेर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के धोला भाटा सेंटर पर गुरुवार को रक्षाबंधन पर्व का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बीके भाई बहनों को ब्रह्माकुमारी बहनों ने तिलक लगाकर राखी बांधी और बुराइयों को त्यागने का संकल्प करवाया। इस मौके पर कुमारी जिगिशा ने सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी साथ ही रक्षाबंधन का आध्यात्मिक रहस्य भी बताया।

चंद्रवरदाई नगर सेंटर इंचार्ज बीके योगिनी ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व भाई बहन के लिए तो विशेष महत्व रखता है, इसके साथ ही यह पवित्रता का संदेश भी देता है। रानी पद्मावती ने अपनी पवित्रता की रक्षा के लिए ही जौहर किया था। आज की युवा पीढ़ी एक्टर एक्ट्रेस को तो याद रखती है लेकिन पर्वों के महत्व से जुड़ी कहानियां भूलती जा रही हैं। ऐसे में आज सभी को आध्यात्मिक रहस्य बताया।

धौलाभाटा इंचार्ज बीके कल्पना ने तिलक लगाकर राखी बांधकर सभी बीके भाई बहनों का मुंह मीठा करवाया और उनसे सभी बुराइयों का त्याग करने व हर परिस्थिति में मीठा बोलने का संकल्प करवाया। सभी से संसार में ईश्वरीय स्नेह की खुशबू फैलाने की एवं तनाव मुक्त रहने की प्रतिज्ञा भी कराई। ब्रह्माकुमार भाई बहनों को ईश्वरीय प्रसाद भी प्रदान किया गया।