जयपुर। ब्रह्मा कुमारीज के जयपुर स्थित पीस पैलेस श्रीनिवास सेवाकेंद्र में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में अजमेर से पधारी अजमेर संभाग की मुख्य प्रशासिका बीके शांता दीदी तथा अजमेर शास्त्री नगर की संचालिका बीके आशा दीदी व बीके काजल बहन ने सभी को पर्व की बधाइयां दी।
बीके शांता दीदी ने मधुबन बेहद घर से आई राखी सभी को दर्शाते हुए शुभकामना पत्र सुनाया। बीके आशा दीदी ने सभी को पर्व का आध्यात्मिक रहस्य बताया। इस अवसर पर भाई बहनों ने बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं।
स्थानीय प्रभारी बीके हेमा बहन ने सभी को पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्षाबंधन का पर्व पवित्रता का प्रतीक है जो हमें आत्मा भाई-भाई की स्मृति दिलाता है। अंत में सभी को तिलक तथा प्रसाद देते हुए राखी बांधी गई।