राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा : अजमेर में राष्ट्रीय जनसम्पर्क महाअभियान का श्रीगणेश

अजमेर। विश्व हिन्दू परिषद की अजमेर ईकाई ने राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमित्त राष्ट्रीय जन सम्पर्क महाअभियान का सोमवार से विधिवत शुभारंभ किया।

सुबह 9.15 बजे आगरा गेट गणेश मंदिर, महालक्ष्मी मंदिर, बजरंग गढ़ चौराहा सीताराम मन्दिर, अम्बे माता मंदिर, घाटी वाले बालाजी मंदिर, गोरधन नाथ जी महाराज नाथ जी की बगीची सहित अनेक मन्दिरों में एवं पूज्य सन्त, महन्त, धर्माचार्यों को अयोध्या से आए पूजित पीले अक्षत, श्री राम मंदिर चित्र, पत्रक आदि पूष्प मालाएं मन्त्रोच्चार एवं भजन कीर्तन करते हुए समर्पित किए। सभी मन्दिरों में 22 जनवरी को भव्य आयोजन किए जाने के लिए समितियों भी बनाई साथ ही 1 जनवरी से 10 जनवरी तक चलने वाले महाअभियान में सह भागी रहने को भी तत्परता दिखाई।

शहीद अविनाश माहेश्वरी के माता पिता को आमंत्रण

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मन्दिर निर्माण में अजमेर से एक बहुत बड़ी आहुति भी कार सेवा में हुई। माणक चन्द माहेश्वरी के इकलौते पुत्र अविनाश महेश्वरी का युवा अवस्था में बलिदान हुआ था। विश्व हिन्दू परिषद परिवार ने अविनाश माहेश्वरी के प्रेम नगर फाईसागर रोड स्थित आवास पर जाकर उनके पिता माणक चंद एवं माता को पीले चावल, चित्र, पत्रक सौंपा।

माहेश्वरी दंपती के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए विहिप परिवार ने कहा कि अयोध्या में उनके पुत्र के बलिदान, आहुति के परिणामस्वरूप श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। उन्हें अयोध्या आने का आग्रह किया तथा मुंह मीठा कराया। इसी के साथ देश भर में प्रत्येक बस्ती, गांव, कस्बे, नगर के प्रत्येक घर तक अक्षत, चित्र, निमंत्रण पहुंचाने के अभियान का आगाज हुआ।

इस अवसर पर विहिप के प्रान्त सह मंत्री एडवोकेट शशि प्रकाश इन्दोरिया, आनन्द गोयल, अल्का गौड़, लेखराज सिंह, लोकेन्द्र मिश्रा, आनन्द पुरोहित, कैलाश शर्मा, दीपक काकानी, राघवेन्द्र सिंह, नीना शर्मा, हिमान्शी सिंह, अर्चना, मुकेश सोनी, अजय शर्मा, प्रभा गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।