कोटा में मुस्लिमों के घरों में 22 जनवरी को प्रज्वलित करने के लिए बांटे दीये

कोटा। राजस्थान के कोटा में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं एकता का संदेश देते हुए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से जुड़े नौजवानों ने मुस्लिम घरों में दीये बांधकर उन्हें 22 जनवरी को प्रज्वलित करने का अनुरोध किया, जिस दिन अयोध्या में जन्मभूमि पर श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संभागीय संयोजक इरशाद अली ने कहा है कि सनातन धर्म में विश्वास करने वाले लोगों के साथ इस मौके पर खुशियां बांटने के लिये मुस्लिम धर्मावलम्बी भी अपने स्तर पर तैयारी कर रहे हैं।

अली ने कहा है कि भले ही हिंदू और मुस्लिमों की पूजा पद्धति अलग-अलग हो लेकिन भारत का प्रत्येक व्यक्ति भारतीय संस्कृति के आदर्श प्रभु श्रीराम का अनुयायी है और उनके जीवन से सीख लेता है और निश्चित रूप से यह यकीन करता है कि श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही देश में बिना भेदभाव के सबका कल्याण होगा।

इसी भावना को मन में संजोकर बुधवार को मुस्लिम बस्तियों में ‘दीप वितरण कार्यक्रम’ किया और घर-घर में दीये बांटे ताकि 22 जनवरी को पूरे देश में एक जुटता और सौहार्द के साथ हर घर में दिये जलाये जा सकें।

देश को जात-पात की नहीं अपितु राष्ट्रवाद की जरूरत है : दीवान जैनुअल आबेदीन