रानी मुखर्जी को पहली बार मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार

नई दिल्ली। फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजी गयीं जानीमानी अभिनेत्री रानी मुखर्जी को पहली बार यह सम्मान मिला है।

वर्ष 2023 में प्रदर्शित फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने सागरिका चक्रवर्ती का किरदार निभाया है,जो नॉर्वे सरकार से अपने बच्चों का संरक्षण पाने के लिए लड़ती है।

रानी मुखर्जी को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए करीब तीन दशक हो गए हैं। मुंबई में 21 मार्च 1978 को जन्मीं रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1997 में प्रदर्शित फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से की। वर्ष 1998 में उन्हें आमिर खान के साथ ‘गुलाम’ और शाहरुख खान के साथ ‘कुछ कुछ होता है’ में काम करने का अवसर मिला।

दोनों ही फिल्में टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई। फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’, के लिए रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार भी दिया गया।

वर्ष 2002 में प्रदर्शित यश राज बैनर तले बनी फिल्म ‘साथिया’ रानी मुखर्जी के करियर की हिट फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में रानी की जोड़ी विवेक ओबेराय के साथ काफी पसंद की गयी। वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म ‘चलते-चलते’ में रानी को एक बार फिर से शाहरूख खान के साथ काम करने का अवसर मिला। यह फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई।

वर्ष 2004 रानी के करियर के लिये महत्वपूर्ण वर्ष साबित हुआ। इस वर्ष उनकी ‘युवा’, ‘हमतुम’ और ‘वीर जारा’ जैसी फिल्में प्रदर्शित हुई। इन सभी फिल्मों में रानी ने अपनी बहुआयामी प्रतिभा का परिचय दिया और अपने निभाये किरदारों के जरिये दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

वर्ष 2005 में प्रदर्शित फिल्म ‘ब्लैक’ रानी मुखर्जी के करियर की सर्वाधिक महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रानी मुखर्जी को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का अवसर मिला। रानी ने अपने सधे हुए अभिनय से न सिर्फ दर्शकों का बल्कि समीक्षकों का भी दिल जीत लिया।

वर्ष 2005 में प्रदर्शित फिल्म ‘बंटी और बबली’ रानी मुखर्जी के करियर की एक और सुपरहिट साबित हुई। यश राज बैनर तले बनी इस फिल्म के जरिये रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की जोड़ी ने दर्शकों को अपने कारनामों के जरिये हंसाते हंसाते लोटपोट कर दिया।

वर्ष 2006 में हीं रानी की करण जौहर निर्देशित फिल्म ‘कल हो ना हो’ प्रदर्शित हुई जो टिकट खिड़की पर हिट साबित हुई। रानी मुखर्जी बॉलीवुड की उन गिनी चुनी अभिनेत्रियों में शामिल है जिन्होंने खान त्रिमूर्ति आमिर खान, सलमान खान और शाहरूख खान के साथ काम किया है।

वर्ष 2011 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका’ के जरिये रानी ने एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया। वर्ष 2012 में उन्हें एक बार फिर से आमिर खान के साथ तलाश में काम करने का अवसर मिला। रानी ने वर्ष 2014 में जाने माने फिल्मकार आदित्य चोपड़ा से शादी कर ली। इसी वर्ष रानी की फिल्म ‘मर्दानी’ प्रदर्शित हुई जिसमें उन्होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद रानी ने ‘हिचकी’ और ‘मर्दानी -2’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया। रानी मुखर्जी इन दिनों फिल्म ‘मर्दानी- 3’ में काम कर रही हैं।