जौनपुर में रेप पीड़िता किशोरी ने बच्चे को दिया जन्म

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित के एक गांव की रेप पीड़िता किशोरी ने सोमवार को एक बच्चे को जन्म दिया। इस मामले में आरोपित लगभग ढाई माह पूर्व जेल जा चुका है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले में शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में साढ़े नौ माह पूर्व एक किशोरी से गांव के ही युवक ने दुष्कर्म किया, लेकिन पीड़िता के परिजनों ने लोकलाज के भय से मामले को किसी से नहीं बताया। तीन माह पूर्व किशोरी की तबियत बिगड़ने पर जांच कराया गया तो गर्भधारण का पता चला।

इसके बाद परिजनों ने उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दे मुकदमा दर्ज कराया। मामले की गंभीरता देख कोतवाली पुलिस ने आरोपित दुर्गा प्रसाद गौतम के विरूद्ध दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

फिलहाल आरोपित अभी जेल में ही है। छह दिसंबर को प्रसव पीड़ा होने के बाद किशोरी को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। सोमवार को एक बच्चे को जन्म दिया।