राजस्थान बोर्ड सीनियर सेकेंडरी कला वर्ग का परीक्षा परिणाम जारी

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से मुख्य परीक्षा-2023 की सीनियर सेकेंडरी कला वर्ग तथा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के परिणाम गुरूवार को जारी कर दिए।

बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि राज्य के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान के साथ जयपुर में शिक्षा संकुल से परिणाम जारी किये। कल्ला ने कम्प्यूटर का बटन दबाकर परिणाम जारी किए।

सूत्रों ने बताया कि 12 वीं कला वर्ग का कुल परीक्षा परिणाम 92.35ः रहा। इनमें छात्राओं का 94.06 प्रतिशत तथा छात्रों का परिणाम 90.65 प्रतिशत रहा। इस तरह कला वर्ग में भी छात्राओं ने छात्रों से बाजी मारने में सफलता हासिल की है। इसी तरह वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम 84.36 प्रतिशत रहा। दोनों परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

उल्लेखनीय है कि बोर्ड 12वीं विज्ञान एवं वाणिज्य का परिणाम 18 मई को अजमेर में जारी कर चुका है जिसे बोर्ड प्रशासक सीआर मीणा ने रात 8 बजे जारी किया था। अब सभी को सैकंडरी (10वीं) बोर्ड के परिणामों की प्रतिक्षा है जो कि जून माह के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने इस आशय की पुष्टि की है।