श्रीगंगानगर। राजस्थान में सीमावर्ती श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट गुरुवार को एक टोही ड्रोन क्षतिग्रस्त हालत में मिला।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह एक गडरिया द्वारा संदिग्ध वस्तु पड़े होने की सूचना मिलने पर अनूपगढ़ से पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
चक 12-ए(बी) में वन विभाग की नर्सरी में मिले इस ड्रोन का आकार करीब सात फुट है। ड्रोन पर आठ कैमरे और सेंसर लगे हुए थे। एक दो कैमरे क्षतिग्रस्त भी थे। यह जगह अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 15 किमी दूर है।
मौके पर बम डिस्पोजल यूनिट को भी बुलाया गया। यूनिट द्वारा क्षतिग्रस्त ड्रोन की जांच पड़ताल के बाद ड्रोन को वहां से उसे हटा दिया गया। इस बारे में अधिकृत रूप से पुलिस अथवा प्रशासन द्वारा कुछ भी नहीं बताया जा रहा कि यह ड्रोन भारत का था या पाकिस्तान का।
आठ नौ मई की रात को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिए जाने के बाद तीन-चार दिन तक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव की स्थिति रही थी। श्रीगंगानगर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी रात्रि के समय संदिग्ध ड्रोन की आवाजाही देखी गई थी। समझा जाता है कि इसी दौरान यह ड्रोन संपर्क टूटने से गिर गया या गिरा दिया गया।