अजमेर में होगा क्षेत्र स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

अजमेर। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा की ओर से इस साल क्षेत्र स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन अजमेर में होगा। यह सांस्कृतिक आयोजन 16 नवम्बर को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सभागार में संपन्न होगा। कार्यक्रम का आरंभ सुबह 9:30 बजे से होगा।

प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न प्रांतों से चयनित विजेता टीमें भाग लेंगी, जो हिन्दी, संस्कृत तथा लोकगीतों के माध्यम से राष्ट्रभाव, संस्कृति और लोकसंगीत की सुमधुर झंकार से सभागार को गुंजायमान करेंगी। प्रदेश स्तरीय इस प्रतियोगिता की विजेता टीम दिसंबर 2025 में ग्वालियर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की समूहगान प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ होंगे। समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी तथा विशिष्ट अतिथि महापौर बृजलता हाडा की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। विशेष आमंत्रित अतिथि अनिल गोयल बाढ़मेरी तथा डॉ. विष्णु चौधरी होंगे।

दिलीप पारीक के संयोजन में होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद गोयल करेंगे तथा राष्ट्रीय सह संयोजक संस्कार केके अरोड़ा पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहेंगे। आयोजन में भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय महासचिव संदीप बाल्दी, प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़ तथा क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव जगदीश शर्मा, मुख्य शाखा अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गोयल की सक्रिय भूमिका और मार्गदर्शन रहेगा।

प्रतियोगिता के पहले चरण में परिषद की शाखाओं पर समूहगान प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं। उन शाखाओं की विजेता टीमों ने प्रांतीय स्तर पर भाग लिया, जहां से चयनित विजेता दल अब इस क्षेत्र स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों के माध्यम से वंदे मातरम् की भावना को स्वर-साधना के रूप में जीवंत करेंगे।