रामचंद्र चौधरी की जीत सुनिश्चित करने को जुटी अजमेर शहर जिला कांग्रेस

अजमेर। अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन की सदारत में गुरुवार को पार्टी प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर चुनावी रणनीति को लेकर बैठक आहूत की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए जैन ने कहा कि देश में लोकतंत्र एवं संविधान खतरे में है। केन्द्र सरकार टकराव, हिंसा व बदले की राजनीति से काम कर रही है। बीते 10 साल के कार्यकाल में जनता समझ चुकी हैं कि उनका हित की कांग्रेस चाहती है तथा कांग्रेस बेहतर विकल्प है।

जैन ने केंद्र की भाजपा सरकार को कोसते हुए कहा कि 10 साल पहले जो घोषणा पत्र लाया गया था उन पर अमल नहीं किया गया। केंद्र की भाजपा सरकार झूठ बोलकर सत्ता हासिल की है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में फर्क है। केंद्र की भाजपा सरकार से किसान युवा, छात्र, मजदूर एवं व्यापारिक समेत समाज का हर वर्ग पीड़ित है और वह सबक सिखाने के लिए तैयार बैठा है।

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी को कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर उजागर करेंगे। कांग्रेस पार्टी के पांच न्याय एवं 25 गारंटी पर आधारित विजन को घर-घर तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

जैन ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गारंटी की बात करते हैं, लेकिन उनकी गारंटी कभी आम लोगों तक नहीं पहुंची। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2 करोड़ नौकरियां हर साल देने का वादा किया था लेकिन नौकरियां नहीं मिली।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य महेंद्र सिंह रलावता, हेमंत भाटी, पूर्व मेयर कमल बाकोलिया, राजेश टंडन, पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती, डा सुनील लारा, रश्मी हिगोरानी, प्रताप यादव आदि ने भी भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार को जमकर कोसा तथा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी को एक जुट होकर विजय बनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल बेरवाल, पवन ओड, वाहिद खान, शैलेंद्र अग्रवाल, अजमेर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हितेश्वरी टाक, अब्दुल फरहान, भागचंद चोपड़ा, बलराम शर्मा, शिवकुमार बंसल, सुकेश काकरिया, आरिफ खान, विजय नागोरा, अमोलक सिंह छाबड़ा, अशोक बिंदल, नरेश सत्यवाना, मुजफ्फर भारती, अंकुर त्यागी, श्याम प्रजापति, जयशंकर चौधरी, दिनेश के शर्मा, कुशाल कोमल, मनीष सेट्टी, मनोज सोनी, सौरभ यादव, रागिनी चतुर्वेदी, मीनाक्षी यादव, अकित घारू, मनीष सेन, धर्मेंद्र नागवाल, सोनल मौर्य आदि ने आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में बहुजन समाज पार्टी के रामदेव चितलांगिया एवं प्रताप सिंह भाटी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

अजमेर से एक हजार कांग्रेसी जाएंगे जयपुर

अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिवकुमार बंसल ने बताया कि आगामी 6 अप्रैल को विद्याधर नगर जयपुर में प्रस्तावित विशाल आम सभा में अजमेर शहर से एक हजार कांग्रेस के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस जनसभा का अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित देश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संबोधित करेंगे। जनसभा में भाग लेने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने वाहनों से 6 अप्रैल शनिवार सुबह 8 बजे अपने-अपने साधनों से जयपुर रोड स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय से प्रस्थान करेंगे।

कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी का नसीराबाद और पुष्कर क्षेत्र का तूफानी दौरा