मुंबई। महाराष्ट्र में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के उस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है जो मुंबई के बांद्रा टर्मिनस के उस प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा प्रभारी था जहां एक कुली द्वारा 55 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया था।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस घटना के बाद जांच के आदेश दिए गए और विभागीय जांच के दौरान कांस्टेबल को दोषी पाया गया। उल्लेखनीय है कि दो फरवरी को 25 वर्षीय कुली ने बांद्रा टर्मिनल पर एक खाली एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड डिब्बे के अंदर एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। बाद में आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया और फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है।
कर्ज के तकाजे से परेशान व्यक्ति ने की आत्महत्या
ठाणे जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक लाख 80 हजार रुपए का कर्ज चुकाने को लेकर परेशान किए जाने पर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
अधिकारी ने बताया कि मामले के अनुसार मृतक अमीन शेख (38) ने आरोपी से 1.80 लाख रुपए का ऋण लिया था, लेकिन अतिरिक्त ब्याज के साथ कुल 3.30 लाख रुपए की राशि चुकाने के बावजूद, आरोपी ने कथित तौर पर उसे और पैसे के लिए परेशान करना और धमकी देना जारी रखा।
अवसादग्रस्त व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत अपराध दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।