बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में शुक्रवार दोपहर एक शातिर चोर ने मात्र 30 सेकंड में पंजाब नेशनल बैंक से दो लाख रुपए से भरा बैग चोरी कर लिया। यह वारदात बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना गंज थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड स्थित पीएनबी शाखा की है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एक युवक ग्राहक बनकर बैंक में दाखिल हुआ, फॉर्म लिया और कियोस्क काउंटर के पास पांच मिनट तक टहलता रहा। इस दौरान कियोस्क संचालक सुनील यादव एक महिला का केवाईसी कराने में व्यस्त थे। मौके का फायदा उठाकर युवक ने टेबल के नीचे रखा दो लाख से अधिक नकदी से भरा बैग उठाया और तेजी से बाहर निकल गया।
बैंक के बाहर उसका साथी पहले से स्टार्ट बाइक लेकर खड़ा था। दोनों चोर पलक झपकते ही बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। सुनील यादव ने बताया कि बैग में पूरे दिन की लेन-देन की नकदी रखी थी।
सूचना मिलते ही एसडीओपी सुनील लाटा और गंज थाना प्रभारी नीरज पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।