अंबे माता मंदिर के 39वें स्थापना दिवस समारोह में धर्मेंद्र राठौड़ ने की शिरकत


अजमेर।
जय अम्बे नवयुवक सेवा ट्रस्ट की ओर से मंगलवार को बजरंग चौराहा स्थित जय अंबे माता मंदिर का 39वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर शाम को आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने शिरकत की।

चेयरमैन राठौड़ ने अम्बे माता के दर्शन किए व पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद भजन संध्या में शामिल हुए। जय अम्बे नवयुवक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश टंडन, सचिव संदीप गोड व कर्ण सिंह ने राठौड़ को माता की तस्वीर व तलवार भेंट कर स्वागत किया।

भजन संध्या में श्रदालुओं को संबोधित करते चेयरमैन राठौड़ ने कहा कि अम्बे माता मंदिर के विकास के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा व चर्च सहित सभी समाजों के मंदिरों धार्मिक स्थलो के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सबसे ज्यादा गायों को अनुदान दिया जाता है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने पुष्कर ब्रह्मा मंदिर व सरोवर, जयपुर गोविंद देव जी मंदिर और खाटू श्याम जी मंदिर कारिडोर, नारेली जैन मंदिर के लिए ऐतिहासिक काम किया। हमारी सरकार मंदिर, गाय व गरीब के लिए समर्पित है। कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री सलावत खां, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, पार्षद नौरत गुर्जर, सर्वेश पारिक, मंडल अध्यक्ष भंवरसिंह राठौड़, विश्राम चौधरी आदि मौजूद रहे।