जोधपुर। राजस्थान में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई) के माध्यम से प्राइवेट स्कूल में अपने बच्चे को प्रवेश कराने के इच्छुक अभिभावकों को बड़ी राहत देते हुए घोषणा की है कि अब आरटीई में प्रवेश के लिए जिले को आधार माना जाएगा।
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर रविवार को यहां आयोजित स्कूल शिक्षा परिवार के नव वर्ष में मिलन समारोह में निजी स्कूल संचालकों को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि संपूर्ण जिले में किसी भी विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए उस जिले का निवासी आवेदन कर सकता है।
उल्लेखनीय है कि अब तक आरटीई में प्रवेश के लिए उसी वार्ड के लोग आवेदन कर सकते थे जिस वार्ड में वह विद्यालय हो। वार्ड के बाहर स्थित विद्यालयों में प्रवेश के लिए अभिभावकों को वरीयता नहीं मिलती थी। जिसके चलते कई बार बच्चे अच्छे विद्यालय में प्रवेश लेने से वंचित रह जाते थे।
दिलावर ने कहा कि हमने अभी प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, प्रवक्ता को मिलाकर लगभग 13-14 हज़ार तबादला किए हैं लेकिन कहीं से कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है। उन्होंने दावा किया कि जिस प्रकार कांग्रेस के शासन में तबादलों में भ्रष्टाचार और रुपयों के लेनदेन की शिकायत शिक्षक खुलेआम करते थे। वैसी कोई शिकायत भाजपा शासन में कहीं से भी नहीं आई है। तबादले में कोई भ्रष्टाचार या लेनदेन की शिकायत नहीं है। हमारी सरकार ने पूरी पारदर्शिता से काम किया है और किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार नहीं होने दिया है।



