राजस्थान विधानसभा में हंगामा, बुलाए मार्शल

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में विपक्ष कांग्रेस विधायकों के सोमवार को कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर जोरदार हंगामें के साथ आसन की तरफ बढ़ने पर मार्शल बुलाने पड़े और सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

सदन में शून्यकाल में स्थगन प्रस्ताव पर विधायक अपनी बात रख रहे थे इस दौरान कांग्रेस के सदस्य प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर अपनी जगहों पर खड़े हो गए और वेल में आकर नारेबाजी करने लगे जिससे सदन में शोरगुल हुआ।

विपक्षी सदस्यों के राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी एवं हंगामें और शोरगुल के बीच सदन की कार्यवाही चलती रही। इस दौरान कांग्रेस के कुछ सदस्य नियम 295 के तहत अपनी बात नहीं रख पाये और वह हंगामा करते रहे।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने हंगामा कर रहे सदस्यों को अपनी जगह पर बैठने का आग्रह किया लेकिन वे नहीं माने। बाद में बारह बजकर 51 मिनट पर कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन की तरफ बढ़ने लगे। इस पर देवनानी ने मार्शल बुला लिए और उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया।

इस दौरान कांग्रेस की विधायक रीटा चौधरी आगे आई और आसन की तरफ बढ़ने का प्रयास किया लेकिन महिला मार्शलों ने उन्हें भी रोक दिया। इस दौरान हंगामा जारी रहा और बाद देवनानी ने 12 बजकर 54 मिनट पर सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी।