सबगुरु न्यूज – आबूरोड। श्रावण मास में वैदिक धर्म संस्थान, आर्ट आफ लिविंग के मुख्य बेंगलोर आश्रम से श्रीश्री रविशंकर के मार्गदर्शन में आबूरोड़ में “रूद्र पूजा” का आयोजन किया गया।
आर्ट ऑफ लिविंग की को ऑर्डिनेटर संगीता अग्रवाल ने बताया कि रूद्रपूजा के लिए बैंगलोर आश्रम से आई साध्वी श्रीप्रभा, एवम वैदिक पण्डित चन्द्रभानु मिश्रा, पंडित मिथिर शर्मा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार एवम विधि विधान से रुद्रपुजा संपन्न की गई।
साध्वी श्रीप्रभा ने रुद्रपुजा की शुरूआत ‘गुरू-पूजा’ से की गई। इसके बाद भगवान शिव के रूद्र रूप की पूजा आरंभ हुई। साध्वी श्रीप्रभा जी ने “रूद्र पूजा” के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रुद्र पूजा भारत की एक प्राचीन पद्धति है जिसका युगों युगों से अनुसरण किया जाता रहा है। रुद्र भगवान शिव का ही प्रचण्ड रूप है। इनका अभिषेक करने से सभी ग्रह दोषों, वास्तु दोषों और अन्य दोषों का नाश होता है। भगवान शिव को प्रशन्न करने का यह सबसे आसान उपाय है। आर्ट ऑफ लिविंग की संगीता अग्रवाल ने बताया सावन का महीना भगवान शिव का अत्यंत प्रिय होता है, इस पुण्य काल मे रुद्रपुजा का आयोजन हमारे जीवन मे शुभता, शान्ति और समृद्धि को आमंत्रित करता है।
आज इस अवसर पर नरेन्द्र अग्रवाल, भूपेन्द्र सम्बरीया, दयाशंकर बैरवा, डॉ वीके शर्मा, रामबीर शर्मा, एडवोकेट सुरेश मेनन, डॉ हरिनारायण खंडेलवाल, राजीव मारू, विजय सिंह चौहान, अनिल अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, अनुज जैन, विजय गोपालिया उपस्थित रहकर सहयोग किया
!