एसपीसी जीसीए में प्रथम वर्ष वाणिज्य प्रवेश समिति की बैठक संपन्न

अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में प्रथम वर्ष वाणिज्य (प्रथम सेमेस्टर)के प्रवेश कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक आवश्यक बैठक प्राचार्य प्रोफेसर मनोज कुमार बरहरवाल के मार्गदर्शन और समिति संयोजक प्रोफेसर प्रेरणा जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

प्राचार्य बरहरवाल ने सभी सदस्यों से जिम्मेदारीपूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया और यह निर्देश दिया कि प्रवेशार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

संयोजक प्रोफेसर प्रेरणा जैन ने समिति सदस्यों को प्रवेश प्रक्रिया के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी सबसे पहले काउंटर पर अपने दस्तावेज सत्यापित करवाएं, जिसके बाद समिति सदस्यों द्वारा उनकी ई-मित्र पोस्टिंग की जाएगी, ताकि विद्यार्थी ई-मित्र पर अपनी फीस जमा कर सकें। सभी प्रवेशित विद्यार्थियों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जाएगा, ताकि महाविद्यालय की सूचनाएं सभी तक आसानी से पहुंच सकें और सूचनाओं का आदान-प्रदान सरल हो। बैठक में प्रवेश समिति के सभी सदस्यों के साथ-साथ डॉ. जितेंद्र मारोठिया भी उपस्थित रहे।