जयपुर। बसन्त पंचमी के पावन पर्व पर सनातन फाऊंडेशन जयपुर की ओर से टीला नंबर 6 जवाहर नगर में पुण्यार्थम द्वारा संचालित माधव संस्कार केन्द्र पर गर्म टोपी और स्वेटर का वितरण किया गया।
बसन्त पंचमी के अवसर पर संस्कार केन्द्र पर मां सरस्वती का पूजन किया गया। कार्यक्रम में पुण्यार्थम के सचिव संजय कुमार, क्रीड़ा भारती के मेघ सिंह चौहान, सनातन फाऊंडेशन के अध्यक्ष उम्मेद सिंह, सचिव रणजीत सिंह के साथ चन्द्र सिंह, तेज सिंह, विजय सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने सेवा कार्य की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के कार्य का संकल्प लिया। सनातन फाऊंडेशन समय समय पर समाज में अनेक प्रकार के सेवा कार्य करता है।



